Top Stories

JAC inter Result 2018: नतीजे जारी, यूं करें मोबाइल पर चेक

JAC Result 2018 declared: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जेएसी) इंटरमीडिएट साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी हो गया है। नतीजे विद्यार्थी अपना रिजल्ट झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in व jharresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। साइंस में 48.34 प्रतिशत विद्यार्थी हुए। 67.49 प्रतिशत विद्यार्थी कॉमर्स में पास हुए। कॉमर्स में 6127 फर्स्ट डिविजन से पास हुए। 16,618 विद्यार्थी साइंस में फर्स्ट डिविजन से पास हुए।

रिजल्ट के मुख्य बिंदु
– साइंस में 65.17 फीसदी रिजल्ट के साथ पलामू जिला अव्वल रहा।
– कॉमर्स में 86.55 फीसदी रिजल्ट के साथ सिमडेगा अव्वल रहा।
– साइंस में 4 फीसदी रिजल्ट गिरा, कॉमर्स में 7 फीसदी बढ़ा
– साइंस में रांची 75 फीसदी के साथ तीसरे स्थान पर।

मोबाइल पर इस तरह पाएं रिजल्ट का अलर्ट और देखें अपनी मार्कशी

स्ट्रीम के स्टूडेंट्स ‘झारखंड बोर्ड (साइंस) : 12 वीं 2018 का रिजल्ट’ के लिंक पर क्लिक करें और कॉमर्स के स्टूडेंट्स ‘झारखंड बोर्ड (कॉमर्स) : 12 वीं 2018 का रिजल्ट’ के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप-3 – नई विंडो खुलने पर अपना रोल नंबर और नाम आदि लिखकर रिजल्ट देख सकेंगे।

झारखंड बोर्ड इंटर की परीक्षाएं 8 मार्च से शुरू हुई थीं। परीक्षा 27 मार्च को खत्म होने वाली थी लेकिन यह 3 अप्रैल को खत्म हुई। क्योंकि झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 26 और 27 मार्च को होने वाली इंटरमीडिएट की परीक्षा को स्थगित कर क्रमशः 2 और 3 अप्रैल को आयोजित करवाई थी। वर्ष 2017 में 12वीं में 52.36 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे।

Hindi New

Related Articles

Back to top button