Top Stories

IRCTC, irctc.co.in: जनरल यात्रियों के लिए खुशखबरी, इस स्टेशन पर मिलेगी बड़ी सुविधा

सेकंड क्लास के यात्री भी अब पटना जंक्शन पर सेकंड क्लास वेटिंग रूम में इंतजार कर सकते हैं। उनके लिए प्लेटफॉर्म संख्या एक पर जल्द ही एसी वेटिंग हॉल तैयार किया जाएगा। इसमें 150 यात्रियों के बैठने की क्षमता होगी। दानापुर मंडल के पीआरओ संजय कुमार प्रसाद ने बताया कि मंडल इसके लिए टेंडर आमंत्रित कर चुका है। अगले दो महीने में यह प्रतीक्षालय यात्रियों के लिए उपलब्ध होगा।

यह प्रतीक्षालय प्लेटफार्म संख्या एक के पूर्वी छोर पर स्थित वर्तमान पार्सल ऑफिस में बनेगा। अभी यह जगह पार्सल ऑफिस के सामान से भरा पड़ा है। डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर ने दो माह पहले पार्सल ऑफिस को तुरंत खाली कराने का निर्देश दिया था, लेकिन अब तक जगह खाली नहीं कराई गई। वेटिंग हॉल में एसी के अलावा आरामदायक स्टील वाली कुर्सी, टेबल, लाइट और रंगीन टीवी भी लगाए जाएंगे।

सेकंड क्लास के यात्रियों के लिए एसी वेटिंग हॉल उपलब्ध कराने वाला पटना जंक्शन ईसीआर का पहला रेलवे स्टेशन होगा। अभी एसी क्लास के यात्रियों को ही एसी वेटिंग हॉल में प्रवेश की अनुमति थी। थ्री एसी से लेकर फर्स्ट एसी के लिए अभी भी वेटिंग हॉल अलग रहेगा।

ऑनलाइन टिकट में बीमा लेने को चुकाने होंगे शुल्क

ऑनलाइन रेलवे टिकट लेनेवाले यात्रियों को अब नि:शुल्क बीमा की सुविधा नहीं मिलेगी। एक सितंबर से उनको भी यात्रा बीमा के लिए कुछ राशि चुकानी पड़ सकती है। रेलवे के एक वरीय अधिकारी ने बताया कि आईआरसीटीसी द्वारा ऑनलाइन टिकटों को बढ़ावा देने के लिए दिसंबर 2017 से मुफ्त यात्रा बीमा की जाती थी। ट्रेन में यात्रा के दौरान किसी हादसे की अधिकतम बीमा 10 लाख रुपये थी।

यात्रा के दौरान मृत व्यक्ति के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल अथवा विकलांग हुए व्यक्ति को 7.5 लाख रुपये और घायल व्यक्ति को 2 लाख रुपये की बीमा राशि भुगतान करने का प्रावधान है। अधिकारी ने बताया कि ऑनलाइन टिकट लेने के पहले बीमा लेने अथवा नहीं लेने का विकल्प यात्रियों के समक्ष रहेगा। बीमा के लिए राशि अभी तय नहीं की गई है। लेकिन अगले एक सप्ताह के भीतर इस राशि की घोषणा कर दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button