NationalTop Stories

आंतकी वित्त पोषण मामले में जहूर वटाली की संपति जब्त

— ईडी कश्मीर के 60 से अधिक बैंक खातों की कर रही निगरानी

दिल्ली। पाकिस्तान से संचालित होने वाले आंतकी संगठनों को वित्त पोषण करने वालों पर अब तेजी से कार्रवाही की जा रही है। पहले भारत विरोधी कश्मीरी सरगानाओं की जांच हुई। अब कारोबारी पर कार्रवाई जा रही हैं,जो आंतक को बढावा देने के लिए वित्त पोषण करते है।

मंगलवार को ईडी ने कश्मीर के कारोबारी जहूर वटाली की 6.18 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को अपने कब्जे में ले लिया है। ईडी पिछले कई दिनों से जहूर वटाली पर नजर रखें हुए है, उसके बैंक खातों की जानकारी लेकर जांच की गई जिसमें पाया कि जहूर वटाली आंतकी संगठनों को वित्त पोषण करता है। ईडी कशमीर के 60 बैंक खातों पर भी नजर बनाए हुए और उनकी जांच चल रही है। आंतक को कश्मीर से समाप्त करने के लिए भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की वित्त पोषण करने वालों को समाप्त करना पहली प्राथमिकता है।

गौरतलब है कि 14 फरवरी 2019 पुलवामा हमले के बाद से ही भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने कश्मीर में रहकर आंतक को समर्थन कर रहे और भारत विरोध गतिविधियों में शामिल लोगों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। कथित अलगाववादी सरगानाओं के कार्यलयों ओर घर पर छापेमार कार्रवाई की गई। कई सरगानाओं को जेल और नजर बंद रखा गया है।

Related Articles

Back to top button