Madhy PradeshNationalTop Stories

विदिशा सीट पर कांगेस में बगावत,राजकुमार पटेल र्निदलीय नमांकन पत्र दखिल करेंगे

— दिग्विजय सरकार में शिक्षा मंत्री और बुधनी से विधायक रहे

मप्र। प्रदेश की 29 सीट में से एक वीआईपी सीट वि​दिशा में कांग्रेस में वगावत हो गई है। प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री राजकुमार पटेल ने र्निदलीय चुनाव लडने का एलान कर दिया है। विदिशा लोकसभा के अन्तर्गत आने वाले रायसेन लिा मुख्यलया पर राजकुमार पटेल सर्मथकों का जमावाडा है,लगभग 1.30 बजे पटेल अपना नमांकन पत्र दखिल करेंग।

कांग्रेस के लिए विदिशा सीट पर इस बार सभांवनाए बन रही थी, यहां से सक्रिय पूर्व सांसद प्रताप भानू शर्मा और पूर्व राजकुमार पटेल का नाम टिकट की दौड में सबसे आगे था,प्रदेश कांग्रेस भी इन दोनों में से किसी एक को टिकट देने की मंशा अलाकमान के सामने रख रही थी, कांग्रेस कायकर्ता भी इन नामों पर सहमत था,लेकिन अचानक इछावर के शैलेन्द्र पटेल को टिकट दे दिया गया जिससे विदिशा लोससभा क्षेत्र के कार्यकर्ता नाराज हो गए और राजकुमार पटेल पर र्निदलीय चुनाव लडने का दबाव बनाने लगे,हर रोज कार्यकर्ता भापोल पहुंचे और टिकट बदलने की मांग कर रहे थे। कांग्रेस ने टिकट नहीं बदला तो सोमवार 22 अप्रैल 2019 को राजकुमार पटेल ने विदिशा सीट से र्निदलीय चुनाव लडने का निर्णय लिया है। राजकुमार पटेल र्निदलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दखिल कर रहे है।

यह भी हो सकता..
विदिशा सीट से पूर्व शिक्षा मंत्री राजकुमार पटेल के र्निदलीय नमांकन पत्र दखिल करने से अभी भले ही राजनीति गर्मा गई हो और कार्यकर्ता का मन शांत हो गया हो लेकिन बाद पटेल अपना नाम वापस भी ले सकते हैं,या नामंकन पत्र निरस्त भी हो सकता है..ये राजनीति है। इसमें खेल ऐसा ही खेला जाता हे कि साप भी मर जाए और लाठी भी टूटे।

Related Articles

Back to top button