Top Stories
इनसाइत बताएगा मंगल ग्रह का तापमान क्या है, NASA भेजेगा खुदाई के लिए रोबोट
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मंगल गृह की आन्तरिक संरचना के अध्ययन के लिये नासा की पहली टीम इसी सप्ताह मंगल ग्रह के लिए रवाना की जाएगी। चांद के अध्ययन के लिए भी अमेरिका ने ही पहला मिशन अपोलो भेजा था उसी क्रम में मंगल ग्रह की आन्तरिक संरचना की जानकारी के लिए इनसाइट भी नासा का पहला मिशन होगा। मंगल ग्रह पर अब नासा एक ऐसा रोबोट भेजेगा जो भू-वैज्ञानिक का काम करेगा। इसकी मदद से वहां पर खुदाई के जरिए तापमान का पता लगाया जा सकेगा। ‘इनसाइट’ नाम का यह स्पेसक्राफ्ट इस सप्ताह लांच किया जाएगा।
क्या है इनसाइट
इनसाइट एक तरह की टाइम मशीन है। अमेरिका के वेस्ट कोस्ट से प्रक्षेपित किया जाने वाला नासा का ये पहला ग्रहीय मिशन है। अभी तक अमेरिका के ज्यादातर अंतरग्रहीय मिशन अमेरिका के ईस्ट कोस्ट स्थित फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर (केएससी) से प्रक्षेपित किए जाते रहे हैं। किसी दूसरे ग्रह की सतह पर भूकंप को मापने के लिए बनाए गए यंत्र (सिस्मोमीटर) को ये मंगल ग्रह पर स्थापित करेगा।
‘इनसाइट’ के मुख्य शोधकर्ता ब्रूस बैनर्ट के अनुसार, यह एक तरह की वैज्ञानिक टाइम मशीन है जो 4.5 अरब साल पहले मंगल ग्रह के बनने के शुरुआती चरणों के बारे में कई जानकारियां दे सकेगी।