NationalSportsTop StoriesWorld

भारत की बेटी ने 100 मीटर रेस मे सबको पछाडा,दुती चंद ने गोल्ड जीता

 

इटली के नेपल्स में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में भारतीय एथलीट दुती चंद के 100 मीटर दौंड में सबको पीछे छोडते हुए भारत को गोल्ड लिाया है। इस जीत के साथ ही दुती चंद किसी भी विश्व स्तरीय चैंपियनशिप में सै मीटर दौंड में गोल्ड प्राप्त वाली देश की पहली महिला बन गई हैं। उनकी तीज पर पीएम नरेंद्र मोदी सहित कई राजनेताओं और खिलाडियों ने बधाई दी है।

असम की रहने वाली भारतीय एथलीट दुती चंद इस जीत के बाद अपने ट्विटर एकाउंट पर पोस्ट लिखी है। जिसमें उन्होंने कहा कि Pull me down, I will come back stronger।” “मुझे नीचे खींचो, मैं और भी मजबूती से वापसी करूंगी। दुती चंद ने खुद को सबित किया है। उनकी मेहनत ने भारत का सर गर्व से उंचा कर दिया है।

Related Articles

Back to top button