Top Stories

पाकिस्तान जाने वाले पानी को जल्द रोक देगा भारत

दिल्ली। वो दिन दूर जब पाकिस्तान में पानी को लेकर हाहाकार मचेगा। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि भारत अपनी नदियों का पानी पाकिस्तान जाने से रोक देगा। यह जानकारी केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दी है। मंत्री शेखावत ने बताया कि नदियों के पानी को पाकिस्तान में जाने से रोकने की योजना का काम अंतिम दौर में है।

इस योजना को जम्मू कश्मीर प्रशासन ने भी हरी झंडी दे दी है। इस योजना से जुडी लगभग कई रिपोर्ट आ गई है। जानकारी के अनुसार भारत सरकार ने पुलवामा हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान जाने वाले नादियों के पानी रोकने पर गंभीरता से योजना पर काम शुरू किया। केंद्र सरकार रावी, ब्यास और सतलुज नदियों का पानी यमुना नदी तक लाने पर काम कर रही है।

गौरतलब है कि भारत — पाकिस्तान के बीच सिंधु जल समझौते के अनुसार रावी, ब्यास और सतलुज नदियों का पानी साझा करना निर्धारित हुआ था। लेकिन अब भारत सरकार ने यह साफ ​कर दिया है कि पाकिस्तान की आंतकी गतिविधियों के चलते अब सिंधु जल समझौते को निरंतर रखना ठीक नहीं। इसलिए नादियों का पानी पाकिस्तान को नहीं दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button