भारत के बिना होगा इस बार का क्रिकेट वर्ल्ड कप !
— पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खलने को लेकर भारत में बन रहा है महौल
14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद सारा देश गुस्से में है और इसी गुस्से के चलते देश पाकिस्तान के साथ सारे रिश्ते खत्म करने की मांग कर रहा है। 30 मई 2019 से क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है,क्रिकेट ,खिलाडी सहित नागरिक की मांग है कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेले। यह भी कहा जा रहा है कि बीसीसीआई की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के सामने यह प्रस्ताव रखें कि पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2019 नहीं खेलने दिया जाए, वर्ल्ड कप से पाकिस्तान का बॉयकॉट किया जाए। इसी बात को लेकर बीसीसीआई ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है जिसमें मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स के साथ भी बात की जाएगी।
इधर, सुनील गवास्कर का कहना है अगर पाकिस्तान से वर्ल्ड कप में भारत मैच नहीं खेलता है तो हम हारे हुए कहलाएंगे और उन्हें 2 अंक दे बैठेंगे। इसलिए सबसे अच्छा तरीका होगा हम उनके साथ मैच खेले और उनको हरा दे। वहीं पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का कहना है वर्ल्ड कप में 10 टीमें खेलती है ,और हर टीम का मैच होता है अगर ऐसे में इंडिया एक मैच नहीं खेलती तो कोई ईशू नहीं है,लेकिन आईसीसी के लिए यह डिफिकल्ट होगा वर्ल्ड कप इंडिया के बगैर खेलना। उन्होंने बोला मैं पर्सनली फील करता हूं, की एक स्ट्रांग मैसेज जना चाहिए और इंडिया को ना सिर्फ क्रिकेट बल्कि हॉकी, फुटबॉल और सभी रिश्ते पाकिस्तान से तोड़ देना चाहिए।