Top Stories

india vs england 3rd test DAY 2: हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत के कायल हुए सचिन तेंदुलकर, कही ये बड़ी बात

पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में भारत इंग्लैंड के खिलाफ मजबूत स्थिति में पहुंच चुका है। नॉटिंघम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड पर 292 रनों की बढ़त बना ली है। मैच के दूसरे दिन हार्दिक पांड्या ने जहां इंग्लैंड के पांच विकेट झटके, तो वहीं ऋषभ पंत ने पांच कैच लपककर नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने इन दोनों की जमकर तारीफ की है।

मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, ‘शानदार क्रिकेट, विकेट के आगे और विकेट के पीछे। हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत को बधाई, एक को पांच विकेट के लिए और एक को पांच कैच के लिए।’

भारत ने पहली पारी में 329 रन बनाए, जवाब में इंग्लैंड की टीम 161 रनों पर ऑलआउट हो गई। हार्दिक पांड्या ने इस दौरान पांच विकेट झटके। जवाब में भारत ने दूसरी पारी में फिलहाल दो विकेट पर 124 रन बनाकर बढ़त 292 रनों तक पहुंचा दी है।

Related Articles

Back to top button