india vs england 2018 टेस्ट में डेब्यू से पहले ही विराट और स्मिथ से इस मामले में आगे हैं हनुमा विहारी
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहले तीन टेस्ट मैच हो चुके हैं और भारत की टीम में अगले दो टेस्ट मैचों के लिए दो बड़े बदलाव किए गए। पहली बार टेस्ट टीम में पृथ्वी शॉ और हनुमा विहारी को शामिल किया गया है। शॉ का नाम तो काफी चर्चा में रहा है, लेकिन हनुमा के सिलेक्शन ने कुछ लोगों को जरूर चौंकाया। पहले तीन टेस्ट में शामिल मुरली विजय और कुलदीप यादव को टीम से आउट किया गया, और उनकी जगह इन दोनों को टीम में रखा गया है।
वैसे हनुमा काफी शानदार बल्लेबाज हैं और पिछले दो सीजन से काफी रन भी बनाए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से दूर रहते हुए हनुमा ने बैटिंग में अपने डिफेंस को काफी मजबूत कर लिया है। वैसे हनुमा के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। एक खास मामले में हनुमा टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ से भी आगे हैं।
मौजूदा समय के बल्लेबाजों की बात करें तो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा एवरेज (कम से कम 50 पारियां) हनुमा का ही है। दूसरे नंबर पर स्मिथ और तीसरे नंबर पर फवाद आलम हैं।