अंडर-16 भारतीय फुटबॉल टीम की इराक पर ऐतिहासिक जीत
भारत की अंडर-16 फुटबॉल टीम ने डब्ल्यूएएफएफ अंडर-16 चैंपियनशिप में बड़ी सफलता हासिल की है. उसने एशिया अंडर-16 चैंपियन इराक को मात दी.
दरअसल, भारत की अंडर-16 टीम ने इतिहास रचा है, क्योंकि इससे पहले किसी भी आयुवर्ग में भारतीय टीम को इराक के खिलाफ किसी भी टूर्नामेंट में जीत नहीं मिली थी.
इस मैच में भारतीय टीम ने शुरुआत से ही इराक पर दबाव बनाया था. हालांकि कई अवसरों को बावजूद उसे सफलता हासिल नहीं हो पा रही थी.
इराक अपने डिफेंस को मजबूत बनाए हुए था, ऐसे में भारतीय टीम के खिलाड़ी गिवसन, विक्रम, हरप्रीत और गुरकीरत को उनकी कोशिशों का फल नहीं मिल रहा था.
ये भी पढ़ें- खत्म होगा इंतजार, 2026 में FIFA वर्ल्ड कप खेल सकता है भारत
ड्रॉ की ओर बढ़ रहे इस मुकाबले का पासा पलटने में भुवनेश ने अहम भूमिका निभाई. इंजुरी टाम में गोल कर भुवनेश ने हेडर से गोल कर भारत को 1-0 से जीत दिला दी.
मैच के बाद कोच बिबियानो फर्नांदेस ने कहा, ‘मैं इस जीत का श्रेय अपने सभी साथी कोचों को देना चाहता हूं, जिन्होंने एआईएफएफ अकादमी में शामिल होने से पहले इन खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया. हमें खुद पर भरोसा करना सीखना होगा. टीम ने समर्थकों और प्रशंसकों का आभार जताया है.’