Top Stories

ind vs wi 5th ODI: प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव के साथ उतर सकती है टीम इंडिया, जानें पिच, मौसम का मिजाज और सारे stats भी

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की सीरीज का आखिरी मैच आज तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव देखने को मिल सकते हैं, वहीं वेस्टइंडीज की टीम शायद ही प्लेइंग इलेवन से कोई छेड़छाड़ करे। एश्ले नर्स मुंबई में खेले गए चौथे वनडे में चोटिल हुए थे, हालांकि वो अब पूरी तरह से फिट बताए जा रहे हैं और इस मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

भारत फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे है। गुवाहाटी वनडे आठ विकेट से जीतने के बाद टीम इंडिया को विशाखापट्टनम में टाई मैच से संतोष करना पड़ा था। इसके बाद पुणे में वेस्टइंडीज ने 43 रनों से जीत दर्ज की थी। मुंबई में खेले गए सीरीज के चौथे मैच को भारत ने 224 रनों से जीता था। भारत वैसे भी अजेय बढ़त ले चुका है, लेकिन सीरीज जीतने के लिए उसे ये मैच जीतना ही होगा।

संभावित प्लेइंग इलेवनः

भारतः रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धौनी, केदार जाधव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह।

वेस्टइंडीजः कीरन पॉवेल, चंद्रपॉल हेमराज, शाई होप, मार्लन सैमुअल्स, रोवमैन पॉवेल, फैबियन एलेन, जेसन होल्डर, एश्ले नर्स, कीमो पॉल, कीमर रोच।

पिच और वेदर कंडीशन

ग्राउंड छोटा है, ऐसे में एक बार फिर रनों की बरसात देखने को मिल सकती है। बारिश की आशंका जताई जा रही है, लेकिन ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में सुपर फास्ट ड्रेनेज सिस्टम है और ऐसे में बारिश रुकने पर ग्राउंड जल्द सुखाया जा सकता है।

स्टैट्स और ट्रिविया

1- भारत अभी 2-1 से आगे चल रहा है। भारत के पांचवे मैच में जीत दर्ज करते ही भारत लगातार छठी वनडे सीरीज जीत जाएगा। भारत को इससे पहले घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2015 में हार मिली थी। तब दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 3-2 के अंतर से हराया था।

2- भारत के कप्तान विराट कोहली पांचवे मैच में टॉस जीतते ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। दरअसल विराट ने इस सीरीज के अभी तक चारों मैचों में टॉस जीता है। अगर वो पांचवे मैच में भी टॉस जीतने में कामयाब रहे तो भारत में ऐसा करने वाले पहले कप्तान बन जाएंगे।

3- विकेटकीपर एमएस धौनी ने अभी वनडे में भारत की ओर से 9,999 रन बनाए हैं और अगर वो वेस्टइंडीज के खिलाफ तिरुवनंतपुरम वनडे में एक रन और बना लेते हैं तो फिर भारत के लिए 10,000 बनाने वाले उन बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे जिसमें सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली शामिल हैं। कप्तान कोहली ने तो इस सीरीज में ही ये मुकाम हासिल किया है।

4- भारत के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज में अभी तक तीन शतक बना दिए हैं। अगर वे आखिरी मैच में शतक लगाने में कामयाब रहे तो किसी वनडे सीरीज में चार शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।

Related Articles

Back to top button