Top Stories

धौनी की बैटिंग पोजिशन को लेकर विराट कोहली से अलग है सौरव गांगुली की राय, जानिए क्या कहा

टीम इंडिया (India National Cricket Team) के स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी (MS Dhoni) को किस बैटिंग पोजिशन पर उतरना चाहिए, इसको लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है। कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद कहा कि धौनी के लिए बेस्ट बैटिंग पोजिशन नंबर-5 है, लेकिन पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की राय इस पर बिल्कुल अलग है। गांगुली चाहते हैं कि धौनी नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरें। धौनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के आखिरी वनडे मैच में नंबर-4 पर नॉटआउट 87 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।

गांगुली ने इस सीरीज के बाद कहा कि धौनी को आगे के मैचों में भी नंबर-4 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से धौनी ने पूरी सीरीज में बैटिंग की, ऐसे उसे खेलते हुए काफी समय बाद देखा मैंने। भारत ने शानदार खेल दिखाया और सीरीज 2-1 से अपने नाम की। एडिलेड वनडे के बाद धौनी के बारे में कई तरह की बातें कही गईं, कि उन्होंने बहुत धीमी गति से रन बनाए, लेकिन हमने इस पर बात की कि किस तरह से ऐसी पारी से उनका आत्मविश्वास लौटेगा और ऐसा ही हुआ।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि केदार जाधव नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने उतरें और धौनी नंबर-4 पर बैटिंग करें। आपने उन्हें मौका दिया और उन्होंने इस मौके को अच्छे से भुनाया। नंबर-4 धौनी के लिए सही है, क्योंकि इस बैटिंग पोजिशन से उन्हें अपनी पारी बढ़ाने का मौका मिलेगा। ये कॉम्बिनेशन बढ़िया है।’ धौनी ने 114 गेंद पर 87 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। वहीं सीरीज जीतने के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि धौनी के लिए नंबर-5 बैटिंग पोजिशन सबसे सही रहेगी

Related Articles

Back to top button