दो हिन्दू सगी बहनों का निकाह कराने के मामले में पाकिस्तान से भारत तक हंगामा
पाकिस्तान में दो हिन्दु सगी बहनों का निकाह कराने के मामले में पाकिस्तान से लेकर भारत तक में हंगामा मचा हुआ है। इस ममाले में भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान में स्थित भारतीय उच्चायोग से मामले की रिपोर्ट देने को कहा है। वहीं पाकिस्तान में भी इस घटना को लेकर हिन्दु समुदाय में काफी आक्रोश है।
जानकारी के अनुसार होली से ठीक एक दिन पहले पाकिस्तान में सिंध प्रांत के घोटकी जिले के धारकी कस्बे में रहने वाली दो सगी हिन्दु बहनों का अपहरण कर उनका जबरदस्ती धर्मपरिवर्तन कर इस्लाम कबूल करवाया और फिर मौलवी ने उनका निकाह मुस्लिम पुरूषों से करवा दिया। इन दानों बहनों के नाम 15 वर्षीय रीना और 13 वर्षीय रवीना बताए गए है। दोनों बहनों के निकाह का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो के बाद एक दूसरा वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें दो बहने अपनी मर्जी से इस्लाम काबूल करने की बात कहते हुए दिखाई दे रही हैं।
इस घटना के बाद पाकिस्तान में हिन्दु समुदाय ने विरोध प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री इमरान खान से कार्रवाही की मांग की। विरोध प्रदार्शन के बाद कुछ लोगो पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है,लेकिन अब तक पुलिस ने आरोपियों को पकडा नहीं है। पाकिस्तान हिंदू सेवा वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष संजेश धंजा ने भी इमरान खान को अपना वादा याद दिलाया। साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अल्पसंख्यक समुदाय के सड़क पर उतरने के बाद भी पुलिस ने सिर्फ एक एफआईआर दर्ज की है।
ज्ञात रहे कि पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान ने अल्पसंख्यकों से वादा किया था कि उनके साथ भेदभाव नहीं होगा। उनकी कोशिश होगी कि अल्पसंख्यकों को भी समान नागरिक समझा जाए।