हरियाणा में सरकारी नौकरी के लिए जान दांव पर लगा दी बेरोजगारों ने…देखें विडियों
हरियाणा। देश में बेरोगारी का क्या आलम इसका अंदाजा रविवार और सोमवार को सडक पर तेज गति से भाग रही हरियाणा सडक परिवहन की बस को देख लगाया जा सकता है। बस के अंदर जितने बेरोजगार भरे गए उससे कही अधिक बसों के बाहर लटक कर सरकारी के नौकरी के लिए जान को दांव पर लगाते हुए परीक्षा देने पहुंच रहे हैं। इस बसों पर कोई यातायात नियम लागू होता है। बरोजगारी इतनी हावी हो गई है कि अब बरोजगारों को अपनी जान सास्ती लगने लगी है।
दरअसल,हरियाणा में सरकार ने चुनाव से कुल 45 हजार क्लर्क की नौकरी के पद पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। 45 हजार पदों के लिए कुल 15,00,000 बेरोजगारों ने आवेदन किया है। भर्ती पक्रिया के लिए चयन परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा दो दिन रविवार 22 और सोमवार 23 सितंबर 2019 को निर्धारित है। परीक्षा के लिए कई सेंटर बनाए गए है इन सेंटरों तक पहुंचने के लिए बेरोजगारों को सरकारी बस से अच्छा और सस्ता कोई ओर साधन नहीं मिला। लिहाजा बेरोजगारों ने बस के अंदर जगह नहीं मिली तो अपनी जान को दांव पर लगा कर बस के बाहर लटककर ही परीक्षा सेंटर पर पहुंचना ठीक समझा। बस पर लटकें बेरोजगार इस समय हरियाणा की सडकों परे आसानी से दखें जा सकते है। बस चालकों को कहना है कि बेरोगारों को परीक्षा सेंटर तक ले जाने के लिए वह मजबूर है,नहीं ले जाएंगें तो बेरोजगारों को नुकसान होगा और यह लोग बस में तोडफोड भी कर सकतें है। इस मामले में सरकारी बाबू पद के लिए आवेदन करने वाले कहते है कि वैसे ही बेरोजगारी ने जीवन बर्बाद कर रखा है ऐसे में जान को दांव पर लगाने से अगर नौकरी मिल जाएगी तो अच्छा ही है। वैसे भी बेरोजगारी के चलते जीवन नर्क ही बना हुआ है।
इधर,प्रदेश सरकार ने आवदेकर्ताओं को परीक्षा सेंटर तक पहुंचने के लिए किसी तरह के इंतजाम नहीं किए गए। बसों की संख्या कम होने से आवेदनकर्ताओं को बहर लटककर सेंटर पहुंचना पड रहा है। इस मामले में स्वराज इंडिया के योगेंद्र यादव ने अपने हेंडल पर विडियों शेयर किया है। उन्होंने लिखा है कि यह नजारा आज हरियाणा की हर सड़क पर देखा गया। कोई त्यौहार या मैच नहीं है, यह सब क्लर्क की परीक्षा देने जा रहे हैं। केवल 4,500 नौकरी के लिए 15,00,000 युवा कल आज और कल परीक्षा देंगे। सरकार कहती है बेरोजगारी की समस्या नहीं है! स्वराज इंडिया कहती है चुनाव में इस सवाल पर बहस हो जाय!
https://twitter.com/i/status/1175694503107129345