बंगाल में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं में मारपीट, बाबुल सुप्रियो की कार में तोड फोड
— पुलिस ने लाठचार्ज कर भीड को भगाया, घायलों को अस्पताल पहुंचाया
बंगाल। लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण के मतदान के दौरान कोलकता में भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया,कुछ देर में ही विवाद मारपीट में बदल गया और दोनों ओर से जमकर लाठियों से एक दूसरे पर हमला किया। इस दौरान बीजेपी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो की कार में तोड फोड की गई। पुलिस ने लाठी चार्ज कर दोनों दलों के कार्यकर्ताओं को मौके से भगाया। पुलिस ने उत्पात मचाने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। तनाव में स्थिति में कई मतदात केंद्रों पर इस समय मतदात की प्रक्रिया रोक दी गई है।
जानकारी के अनुसार चौथे चरण के मतदान में बंगाल की आठ सीटों पर चुनाव हो रहे हैं । इस दौरान मतदात केंद्रो पर बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच कई जगहों पर झडप की खबरें मिल रही हैं। कोलकता में दोनों के कार्यकर्ताओं के बीच तमकर लाठी चली जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हो गए। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो की कार पर हमला होने के बाद यहां तनाव और बढ गया। पुलिस ने हलात को काबू में करने के लाठचार्ज किया। फिलहाल यहां स्थिति नियतंण में है। तनाव की वजह से कुछ मतदान केंद्र पर मतदान रोका गया है ।
बंगाल में चौथे चरण में पश्चिम बंगाल की आठ सीट जंगीपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्दवान पूर्व, बर्दवान-दुगार्पुर, आसनसोल, बीरभूम और बोलपुर पर चुनाव हो रहे है।
इन सीटों पर 68 उम्मीदवार चुनाव लड रहे है। जिसमें 59 पुरुष और 9 महिलाएं शामिल है।