बात नहीं बनी तो नए अंदाज में किसान मनाएंगे लोहडी
जलेंगे कृषि कानून की कापियां
दिल्ली; कृषि कानून को लेकर किसान आन्दोलन कर रहे है, किसान और सरकार के बीच सोमवार को चर्चा होगी, इसमें यदि बात नहीं बनती है और यह वार्ता भी असपफल ही रहती है तो किसान आन्दोलन को आगे बढाएंगे; इसमें किसान 13 जनवरी को कषि कानून की कापियां जलाकर लोहडी पर्व मनाएंगे; गौरतलब है कि कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन का आज 40वां और अहम दिन है। किसानों की सरकार के साथ 8वें दौर की बातचीत होगी। किसान संगठनों ने कहा है कि सरकार ने मांगें नहीं मानी तो प्रदर्शन और तेज किया जाएगा। किसान नेता मनजीत सिंह राय ने कहा कि बातचीत का नतीजा नहीं निकला तो 13 जनवरी को कृषि कानूनों की कॉपी जलाकर लोहड़ी मनाएंगे।किसान मजदूर संघर्ष समिति, पंजाब के जॉइंट सेक्रेटरी सुखविंदर सिंह ने कहा है कि कृषि कानूनों को वापस लेने और एमएसपी की गारंटी की मांगें पूरी नहीं हुईं तो 6 जनवरी को भी ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे।भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को किसानों के दिन की बात समझनी चाहिए। हम कानून वापसी से कम कुछ भी मंजूर नहीं करेंगे। सरकार को स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट लागू करनी चाहिए और MSP पर नया कानून बनाना चाहिए।