NationalTop Stories

सरकार मज़बूत होती है तो, आतंकी हमलों के बाद देश चुप नहीं बैठता, घर में घुस कर मारता है : नरेंद्र मोदी

— छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री मादी ने कांग्रेस पर बोला हमला

छत्तीसगढ़। शनिवार को प्रदेश के बालोद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा में कहा कि जब सरकार मज़बूत होती है तो, आतंकी हमलों के बाद देश चुप नहीं बैठती, घर में घुस कर मारती है। पांच साल की मजबूत सरकार देखी ही है आपने।पीएम मोदी ने कांग्रेस को जमकर कोसा और कई तरह से हमले भी किए। राज्य की कांग्रेस सरकार को भी आडे हाथों लिया। मोदी की यह सत्ता से बहार होने के बाद छत्तीसगढ में पहला दौरा था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ आपने लिए चुनाव लड रही है लेकिन हम देश को जीतने के लिए चुनाव लड रहे है। कांग्रेस और उसके सहयोगी दल जनता का पैया लूटने, सेना को कमजोर करने, आंतकवादियों को सरक्षंण देने के लिए चुनाव लड रहे है,पर हम जनात के एक एक पैसा का हिसाब रखने और उसका उपयोग जनता के लिए होने,आलगांववादी और आंतकवादियों को उनको सही जगह पहुंचने के लिए, सेना को मजबूत करने के लिए चुनाव लड रहे हैं।

मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकार बदली,जनता ने सोचा कि अच्छे काम होंगे,बीजेपी सरकार के शेष काम को आगे बढाया जाएग,लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार सत्ता में आते ही अधिकारी कर्मचारियों के तबदलों में लग गई,उसे जनता की कोई चिंता नहीं है। आपने कांग्रेस को प्रदेश की सत्त सौंपी पर उसने क्या किया देख लिया आपने तो लोकसभा चुनाव में ध्यान रखना गलती फिर न हो जाए।

Related Articles

Back to top button