यूपी : IAS अवनीश अवस्थी बने अपर मुख्य सचिव, 10 अधिकारियों को मिला प्रमोशन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 1987 बैच के 12 आईएएस अधिकारियों में से 10 को अपर मुख्य सचिव के पद पर प्रोन्नत किया गया है। इनमें से पांच अधिकारी केंद्र में तैनात हैं, बाकी प्रदेश में। प्रोन्नति प्राप्त करने वालों में सूचना विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी भी शामिल हैं। प्रोन्नति की संस्तुति चीफ़ सेकेट्री की अध्यक्षता वाली विभागीय पदोन्नति समिति ने की है।
शासन से जारी प्रोन्नति सूची के अनुसार अवनीश अवस्थी के अलावा महेश कुमार गुप्ता, रेणुका कुमार, संजीव कुमार मित्तल और रमा रमण को अपर मुख्य सचिव के पद पर प्रोन्नति प्रदान की गई है। वहीं केंद्र में तैनात अधिकारियों में अरुण सिंघल, लीला नंदन, देवाशीष पांडा, सुनील कुमार और जीवेश नंदन शामिल हैं। इन अधिकारियों एक खास बात ये भी है कि जहां जीवेश नंदन और लीला नंदन पति-पत्नी हैं। वहीं सुनील कुमार और रेणुका कुमार भी पति-पत्नी हैं।
आईएएस अधिकारियों की प्रोन्नति की सूची नियुक्ति विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक त्रिवेदी द्वारा जारी की गयी है। इसमें बताया गया है कि प्रदेश के राज्यपाल ने 1987 बैच के इन आईएएस अधिकारियों को प्रोन्नति प्रदान की है। आदेश की प्रति केंद्र सरकार के कार्मिक विभाग को भी भेजी गयी है। बता दें कि इन आईएएस अफसरों के प्रमोशन की मांग आईएएस एसोशिएशन ने उठायी थी।