मैं अभिभूत हूँ…बीजेपी की आत्मीयता से : ज्योतिरादित्य सिंधिया
दिल्ली। मैं अभिभूत हूँ…बीजेपी की आत्मीयता से। यह बात हाल ही में कांग्रेस से भारतीय जनता पार्टी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कही है। उनका कहना है। कि जिस आत्मीयता से भारतीय जनता पार्टी के सभी वरिष्ठजनो ने मुझे अपने परिवार में शामिल होने पर शुभकामनाएं प्रदान की हैं, मेरा स्वागत किया है उससे मैं अभिभूत हूँ। सभी को हृदय से धन्यवाद।
भारतीय जनता पार्टी के मप्र से राज्यसभा सीट के उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी में परिवार जैसा माहौल दिखाई देना लगा है। उन्होंने अब यह स्वीकार कर लिया कि उनका भाविष्य बीजेपी में ही है। गुरूवार 12 मार्च को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद पहली बार भोपाल आ रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया स्वागत और अभिनंदन की बीजेपी संगठन के भव्य तैयारी की है। ज्योतिरादित्य सिंधिया 12 मार्च दोहर 2.30 बजे विशेष विमान से दिल्ली से भोपाल के लिए रवाना होंगे। शाम 4 बजे सिंधिया भोपाल एयरपोर्ट पर उतरेंगे। यहां पहले से मौजूद प्रदेश बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे फिर उनका काफिला रैली के रूप में बीजेपी प्रदेश कार्यालय की तरफ बढेगा। रास्तें में कई स्थानों पर कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। 4.40 बजे तक बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचकर सिंधिया सबसे पहले पं.दीनदयाल उपाध्याय,डॉ. श्यामाप्रसाद मुर्खजी, कुशाभाउ ठाकरे,श्रीमंत राजमाता और माधवराज सिंधिया के प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद 4.50 बजे कार्यालय में मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। शाम 5.50 बजे कार्यक्रम समाप्त होने पर होटल नूर उस सभा में रात्रि विश्राम करेंगे। दूसरे दिन शुक्रवार 13 मार्च को 12.30 बजे होटल नूर उस सभा से बीजेपी कार्यालय पहुंचकर राज्यसभा सीट के लिए नमांकन की तैयारी करेंगे। दोपहर 1.40 बजे महापुरूषों के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विधासभा के लिए रवाना होंगे। दोपहर 2 बजे राज्यसभा सीट के लिए नमांकन जमा करेंगे। उसके बाद 3.15 बजे विशेष विमान से भोपाल से दिल्ली रवाना होंगे।