Top Stories

मुस्लिमों की भावनाएं आहत करने पर BJP विधायक पर केस दर्ज

हैदराबाद (तेलंगाना) : मुस्लिम समुदाय की भावनाएं आहत करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक राजा सिंह के खिलाफ रेन बाजार पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज हुई है। रेन बाजार पुलिस स्टेशन के सर्किल ऑफिसर ने एक बयान में कहा, ‘हमें 26 मार्च को इकबाल एमबीटी की तरफ से एक शिकायत मिली जिसमें कहा गया है कि एक वीडियो में राजा सिंह भाषण देते नजर आए हैं। राजा सिंह का यह भाषण भड़काऊ है और यह मुस्लिम समुदाय की भावनाएं आहत करने वाला है। भाजपा विधायक ने अपने भाषण से दो धर्मों के बीच वैमनस्य को बढ़ाया है।’

पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘शिकायक के संबंध में कल कानूनी राय लेने के बाद हमने राजा सिंह के खिलाफ भारतीय अपराध संहिता (आईपीसी) की धारा 295-ए, 153-बी, 505 एवं 298 के तहत केस दर्ज किया है।’ पुलिस का कहना है कि मामले की आगे की जांच जारी है।

बता दें कि राजा सिंह पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं। भाजपा विधायक ने कुछ दिनों पहले राम मंदिर निर्माण को लेकर विवादित बयान दिया था। सिंह ने कहा था कि ‘जो लोग राम मंदिर बनाए जाने का विरोध करते हैं, हम उनका सिर काट देंगे।’ तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में भाजपा विधायक ने कहा था कि उनका यह बयान उन लोगों के लिए है जो यह कहते हैं कि राम मंदिर का निर्माण हुआ तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

इससे पहले भी एक बार राजा सिंह के बयान को लेकर विवाद हो चुका है। राजा सिंह ने तब कहा था कि हर हिंदू को अपने पास हथियार रखने चाहिए। हमें अपने देश और धर्म को बचाने की जरूरत है, तभी अखंड हिंदू राष्ट्र का सपना साकार होगा।’

Related Articles

Back to top button