Top Stories

महिला ने की फेसबुक हैक होने की शिकायत, जिसे पकड़ा वो उसका पति निकला

इंदौर। चरित्र शंका को लेकर दंपती में विवाद हो गया। पत्नी मायके चली गई। पत्नी की परीक्षा लेने के लिए पति ने उसके फेसबुक आईडी पर कब्जा किया फिर उसके दोस्तों से चेटिंग करने लगा। वह यह जानना चाहता था कि उसकी पत्नी के दोस्त उससे किस तरह की बातें करते हैं। जब पत्नी को शक हुआ कि कोई उसका फेसबुक आईडी चला रहा है तो साइबर सेल में शिकायत की। टीम ने जब पड़ताल की तो पति पकड़ा गया। हालांकि, टीम ने काउंसलिंग कर दोनों को फिर से एक कर दिया।

मामला हीरानगर क्षेत्र में रहने वाले मसाला व्यापारी व उनकी पत्नी का है। 22 वर्षीय पत्नी ने 21 दिसंबर 2017 को साइबर सेल में शिकायत की थी कि कोई शख्स उसका फेसबुक आईडी चला रहा है। उसने दोस्तों से बातचीत की। लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेजी है। वॉल पर कुछ पोस्ट भी किए हैं। इस पर टीम ने पड़ताल की और सात महीने बाद आरोपित के रूप में पीड़िता के 31 वर्षीय पति को पकड़ा।

साइबर सेल एसपी जितेंद्र सिंह के अनुसार, पूछताछ में पति ने बताया कि चरित्र शंका व पारिवारिक कारणों से उनमें विवाद होता रहता था। पत्नी अकसर पति के मोबाइल पर ही फेसबुक चलाती थी। विवाद के चलते पत्नी मायके चली गई। आए दिन होने वाले विवाद के कारण पति तनाव में था। उसे शंका हुई कि पत्नी की दूसरे लोगों से दोस्ती है। वह फेसबुक पर अकसर चेटिंग करती थी। इसीलिए उसने पत्नी की फेसबुक आईडी पर उसके दोस्तों से चेटिंग शुरू की।

पति को थाने में देख चौंकी पत्नी

आरोपित पति से उसका मोबाइल व सिम जब्त कर साइबर सेल की टीम ने पीड़िता को फोन किया। जब वह थाने आई तो पति को ही आरोपित देख चौंक गई। हालांकि, टीम ने काउंसलिंग की और आपसी समझाइश के बाद दोनों में सुलह करवाई। पत्नी ने पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने से इनकार कर दिया। इस पर पुलिस ने उसे छोड़ दिया।

Related Articles

Back to top button