Top Stories

BENGAL POLITICS : प्रशांत की रणनीति को कितना तोड पाएंगे शाह

बंगाल। बिहार चुनाव के बाद अब सियासत ने अपना रूख बंगाल की ओर कर लिया है। वर्तमान में बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार है। उन्होंने लेफट और कांग्रेस के गढ को ध्वस्त कर अपना मजबूत किला बनाया है, अब बंगाल में विधान सभा के चुनाव आने वाले है और उनके मुख्य रणानीतिकार प्रशांत किशोर बने हुए है। प्रशांत का मुकाबला अब भाजपा की सियासत के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह से है। ऐसे में दोनो ही रणनीतिकार अपने अपने दल को मजबूत बनाने में जुट गए है, कौन कितना सफल होगा यह तो वक्त ही बताएगा।
गौरतलब है कि बीते दिनों अमित शाह के बंगाल दौरे के बाद से जिस तरह से टीएमसी के भीतर सियासी हलचल देखने को मिल रही है, उस हलचल को शांत करने के लिए अब खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मोर्चा संभालना पड1ा है इसमें नाराज चल रहे शुभेंदु अधिकारी को मनाने की कवायद देखी जा रही है उल्लेखनीय है कि शुभेन्द्र अपनी पार्टी और नेततव पर सवाल खडे कर रहे थे;दूसरी तरपफ इस बार असदउददीन औवेसी भी बंगाल पर नजर गढाए हुए हैं, ऐसे में टीएमसी से मुख्य रणनीतिकार माने जा रहे प्रशांत किशोर की मुश्किलें और बढ सकती है, माना जा रहा है कि बंगाल में दीपावली के बाद सियासत और गरमाएगी।

Related Articles

Back to top button