होम लोन पर अब 0.05 फीसदी ब्याज कम
होम लेना का सोच रहे है तो यह आपके लिए अच्छी खबर है। भारतीय स्टेट बैंक ने होम लोन पर ब्याज दरें घटाई है। एसबीआई के अनुसार तीस लाख के लोन पर 0.05 फीसदी ब्याज कम देना होगा। इससे मध्यम वर्ग के परिवारों को काफी फायदा होगा। इस सबंध में शुक्रवार को सीबीआई ने जानकारी देते हुआ बताया कि होम लोन की ब्याज दरें घाटाई जा रही है। शुक्रवार 8 फरवरी से ही नई ब्याज दरें प्रभावी होगी। एसबीआई से होम लोन लेने वालों को 0.05 फीसदी कम ब्याज अदा करना होगा,लेकिन यह कटौती 30 लाख के लोन तक ही लागू होगी। इससे अधिक के लोन पर पुरानी ब्याज दरें ही प्रभावी होगी।
होम लोन पर ब्याज दरें कम करने पर एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने बताया कि स्टेट बैंक होम लोन बाजार पर सबसे ज्यादा भागीदारी करता है। इसलिए रेपो रेट कम होगा लाभ ग्राहकों को मिलना चाहिए। रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की घोषणा के तत्काल बाद एसबीआई से सबसे पहले 30 लाख तक के लोन पर ब्याज दरें कम करने का निर्णय लिया है।