हेमंत सोरेन झारखंड का भविष्य – सरयू राय
— सरयू राय के बयान से बिहार की राजनीति में हलचल तेज
— बीजेपी ने सरयू राय का जमशेदपुर पश्चिमी से टिकट काटा
झारखंड। प्रदेश की बीजेपी सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामूमो) के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झारखंड का भविष्य बोल है। उनके इस बयान झारखंड सेे दिल्ली तक हलचल हो गई है। सरयू राय ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तारीफ करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन युवा नेता हैं। ईश्वर उन पर कृपा बनाए रखें। वे जहां भी रहे उनका अच्छा हो। सरयू राय ने शनिवार को मां भुवनेश्वरी देवी के मंदिर में दर्शन के बाद यह बयान दिया है।
गौरतलब है कि बीजेपी ने मौजूदा मंत्री सरयू राय का जमशेदपुर पश्चिमी से टिकट कटा दिया है। शनिवार को जारी उम्मीदवारों की सूची में सरयू राय का नाम नहीं है। इसके बाद से ही सरयू राय तेवर और बोल बदल गए है। उन्होंने जमशेदपुर पूर्वी और जमशेदपुर पश्चिमी सीट से नामांकन के लिए दो नामांकन पत्र खरीदा हैं। जिससे लग रहा कि सरयू राय इन दोनों सीट में से कियी एक सीट से चुनाव तो लडेंगे। जमशेदपुर पूर्वी से कांग्रेस ने अब तक प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं किया है। झारखंड में कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के बीच गठबंधन है। दोनों दल मिलकर झारखंड का विधानसभा चुनाव लड रहे है।
-झारखंड का विधानसभा चुनाव कार्यक्रम
पहले चरण का नोटिफिकेशन 06 नवंबर
मतदान -30 नवंबर, मतगणना 23 दिसंबर
पहले चरण में 13 विधानसभा में होगा चुनाव
दूसरे चरण में 20 विधानसभा सीटों पर होगा चुनाव
दूसरे चरण 11 नवंबर को जारी होगा नोटिफिकेशन
18 नवंबर को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख
स्कूटिनी 19 नवंबर
नामांकन वापस लेने की तारीख 21
मतदान 07 दिसंबर
तीसरे चरण में 17 विधानसभा सीटों पर होगी वोटिंग
तीसरे चरण नोटिफिकेशन 16 नवंबर को होगा जारी
नामांकन भरने की आखिरी तारीख 25 नवंबर
नामांकन वापसी 28 नवंबर
तीसरे चरण का मतदान 12 दिसंबर को
चौथा चरण में 5 विधानसभा सीटों पर होगी वोटिंग
नोटिफिकेशन 22 नवंबर को जारी होगा
नामांकन की आखिरी तारीख 29 नवंबर
नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 02 दिसंबर
मतदान 16 दिसंबर
पांचवे चरण में 16 विधानसभा सीटों पर मतदान
पांचवे चरण नोटिफिकेशन 26 नवंबर को
मतदान 20 दिसंबर को होगी
मतगणना — 23 दिसंबर 2019