मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के 9 जिलों में जारी की भारी बारिश की चेतावनी
भोपाल। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में मध्यप्रदेश के 9 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिसके मुताबिक अनूपपुर, डिंडोरी,नरसिंहपुर, गुना, आगर, छिंदवाड़ा, राजगढ़, होशंगाबाद और शहडोल में अगले कुछ घंटों में जोरदार बारिश की संभावना जताई गई है।
मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश के बाद बुधवार को मौसम विभाग ने मानसून के दस्तक देने की आधिकारिक घोषणा कर दी है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक दक्षिण पश्चिम मानसून ने मंगलवार को मध्यप्रदेश में दस्तक दी है। इस बार मानसून 14 दिन लेट से पहुंचा है। मानसून के लेट होने की वजह से कई जिलों में सामान्य से भी कम बारिश होने आसार हैं।
मानसून के पहुंचने के साथ ही इंदौर और उज्जैन संभाग के अधिकांश हिस्सों में जोरदार बारिश हुई तो वहीं भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा के साथ-साथ शहडोल में कुछ हिस्सों में भी बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार बारिश की वजह से तापमान में 2 से 5 डिग्री तक कमी दर्ज की गई है। इंदौर संभाग के जिलों में तापमान 5 डिग्री नीचे गिरा जबकि रीवा, सागर और होशंगाबाद में तापमान 2 से 4 डिग्री तक कम दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में जबलपुर, रीवा, अशोक नगर, शहडोल, सीहोर , गुना, विदिशा, होशंगाबाद, रायसेन, बैतूल में आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई है, जबकि उज्जैन, भोपाल, राजगढ़ और हरदा, इंदौर और सागर में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। प्रदेश में हवा की गति 16 प्रति घंटा रहेगी। अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने का अनुसान है। इसके अलावा प्रदेशभर में काले बादल छाए रहेंगे।