भारी पडा योगी को अली-बजरंगबली वाला बयान, चुनाव आयोग ने नोटिस थमाया
उत्तरप्रदेश। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अली-बजरंगबली वाला बयान भार पड गया है, चुनाव आयोग ने उन्हें गुरूवार को नोटिस थामा कर जबाव मांगा है।
गौरतलब है कि बीते बुधवार 10 अप्रैल 2019 को मेरठ में आयोजित प्रचार रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बयान दिया था कि कांग्रेस-बीएसपी-एसपी को ‘अली’ पर विश्वास है तो हमें बजरंगबली पर विश्वास है। योगी के इस बयान को चुनाव आयोग ने गंभीरता से लिया है और उन्हें नोटिस जार किया गया है। इससे पहले भी योगी ने रैली में अपने भाषण के दौरान भारतीय सेना को मोदी की सेना बोला था,इस पर भी चुनाव आयोग ने योगी को नोटिस दिया है। योगी अब तक दो नोटिस चुनाव आयोग थमा चुका है।
ऐसा नहीं कि योगी आदित्यनाथ पहली बार किसी चुनावों या रैली में विवादित बयान दे रहे है, यह उनकी आदत है कि वो भाषण के दौरान कुछ ऐसा बोल देते है कि जिससे उनके बयान पर प्रतिक्रिया आयें और चर्चा हो। उन्होंने इससे पहले मप्र,छत्तीसगढ चुनावों के दौरान हुईं चुनावी सभाओं में भी विवादित बयान दिए थे।