NationalTop Stories

अयोध्या केस में देर शाम तक पूरी होगी सुनवाई,वकील राजीव धवन ने नक्शा फाडा

— सुप्रीम कोर्ट चार सप्ताह के बाद देगा फैसला
— अयोध्या में धारा 144 लागू

दिल्ली। अयोध्या राम मंदिर केस में आज शाम तक सुनवाई पूरी हो जाएगी। सुनवाई के चार सप्ताह बाद कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा। इस फैसले के बाद य​ह तय हो जाएगा कि अयोध्या में राम मंदिर बनेगा या नहीं। जमीन पर कौन कबिज रहेगा और कौन बेदखल हो जाएगा। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ शीर्ष न्यायालय 14 अपीलों पर सुनवाई कर रहा है। बुधवार को हो रही अंतिम सुनवाई के दौरान कोर्ट संविधान पीठ के समक्ष हिन्दू महासभा के वकील विकास सिंह की ओर से पेश कि गए नक्शे को मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने फाड दिया जिससे सीजेआई रंजन गोगोई बहेद नाराजगी भरे लहजे में बोले कि हम सब यहां से चले जाएंगे इस तरह कोर्ट की मर्यादा को खाराब न किया जाए। अयोध्या राम मंदिर केस में बुधवार को 40वें दिन कोर्ट में सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की ओर अपनी अपनी बात रखी गई है। सुनवई जारी है। सीजेआई रंजन गोगोई ने स्पष्ट कर दिया है कि आज 16 अक्तुबर को इस मामले की अंतिम सुनवाई होगी।

Related Articles

Back to top button