हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष का इसतीफा, हुड्डा बोले हम बनाएंगे सरकार
हरियाणा चुनाव परिणाम की जिम्मेदारी लेते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने इस्तीफा दिया है। वहीं कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ने दावा किया है कि सरकार कांगेस ही बनाएंगी। इसी बीच अब जेजेपी ने अपना अधिकारिक समर्थक की घोषण नहीं है। अब तक हरियाणा में किसी की सरकार होगी इस पर संपेंस बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने चुनावों में पार्टी के खाराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा दिया है। उनके इस्तीफे के बाद इस बमा ने जोर पकड लिया है कि अब बीजेपी हरयिाणा में सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है। हलांकि अमित शाह ने सभी अन्य कार्यक्रम छोडकर हरियाणा में सरकार बनाने की योजना पर काम करना शुरू कर दिया है उन्होंने सीएम मनोहर लाल खट्टर से बात की है। वहीं जेजेपी से संपर्क किया जा रहा है। इधर कांग्रेस नेता और राज्य के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दावा किया है कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनाएंगी। उनके दावे के जोर से लग रहा कि उनकी जेजेपी मुखिया दुष्यंत चौटाला से कुछ तो बात हो गई है। बीजेपी कांग्रेस की सरकार बनाने की चाह की चाबी अब दुष्यंत चौटाला के हाथ में है। जिस तरफ चौटाला होंगे सरकार उसकी ही बनेगी। कुछ देर में साफ होगा कि जेजेपी किसको सत्ता की कुर्सी पर कबिज होने का मौका देती है।
हरियाणा चुनाव परिणाम
बीजेपी 37-10
कांग्रेस 33 +18
जेजेपी 10 +10
आईएनएलडी+अकाली 2 -18
अन्य 8
महाराष्ट चुनाव परिणाम
बीजेपी+एसएस 158 -27
कांग्रेस+एनसीपी 99 +14
वीबीए 2 +2
अन्य 29 +11