हाफिज सईद से डोकलाम तक, गुजरात में मोदी ने कांग्रेस पर किए ये 10 हमले
कच्छ,भुज । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुजरात के कच्छ इलाके से राज्य में अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की. भुज की रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस को जमकर घेरा. मोदी ने कांग्रेस पर हमले के लिए डोकलाम से लेकर पाकिस्तान में आतंकी हाफिज सईद की रिहाई तक के मुद्दे पर घेरा. साथ ही कहा कि कांग्रेस ने गुजरात को हमेशा पराया माना है. पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात में इस बार लड़ाई विकास बनाम वंशवाद की है. पढ़ें भुज की रैली से पीएम मोदी के कांग्रेस पर 10 बड़े वार…
1. पीएम मोदी ने डोकलाम मुद्दे पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को घेरा. उन्होंने कहा कि जब भारतीय सेना डोकलाम में चीन की सेना के साथ आंख में आंख मिलाकर बात कर रही थी, तब ये चीनी राजदूत के साथ गले मिल रहे थे.
2. मोदी ने कहा कि पाकिस्तान में जब मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद को छोड़ा गया, तब कांग्रेस वाले ताली बजा रहे थे.
3. पीएम बोले कि 26/11 में भी हमला हुआ था, और उरी में भी आतंकी हमला हुआ था. हमने उरी का बदला घर में घुस कर आतंकियों को मारा था. सरकार में फर्क होता है, नेता में फर्क होता है.
4. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास ना नीति है, ना नीयत है, ना नेता है और ना ही जमीन से कोई नाता है. कांग्रेस के नेताओं को अपने अध्यक्ष का नाम पता भी होता, ये देश का विकास का कैसे करेंगे.
5. विपक्ष ने मेरे ऊपर इतना कीचड़ उछाला, मुझे इससे दिक्कत नहीं है जितना कीचड़ उछालोगे उतना ही कमल खिल गया, किसानों की मेहनत को सलाम करता हूं. मैं गुजरात की रग-रग को जानता हूं.
6. मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने महा गुजरात आंदोलन के दौरान कई युवाओं को मार दिया. 2001 में जब कच्छ में भूकंप आया तो हमारी सरकार ने यहां पर काफी तेजी से काम किया. कांग्रेस ने हमेशा ही गुजरात को बैर की नजर से देखा है. पीएम बोले कि मेरी ट्रेनिंग कच्छ में हुई थी, कच्छ के लोगों ने ही मुझे सिखाया है. नेहरू के कार्यकाल में जब भूकंप को लेकर कोई काम नहीं हुआ था.
7. पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात ने मुझे बड़ा किया है, गुजरात मेरी मां है. मेरे ऊपर कभी कोई दाग नहीं था, लेकिन कांग्रेस गुजरात में आकर मेरे ऊपर आरोप लगा रही है, मुझे भला-बुरा कह रही है. गुजरात की जनता कभी कांग्रेस को माफ नहीं करेगी. गुजरात के बेटे पर हमला यहां के लोग माफ नहीं करेंगे.
8. पीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने नोटबंदी का एक साल पूरा होने पर विरोध किया, मैं गुजरात का बेटा हूं जो देश का लूटेगा उसे बिल्कुल नहीं छोड़ूंगा. जीएसटी की बैठक में कांग्रेस ने साथ दिया, लेकिन बाहर आकर विरोध का नाटक कर रही है.
9. पीएम मोदी बोले कि ये लड़ाई वंशवाद बनाम विकासवाद की है.
10. मोदी ने अपनी रैली में लोगों से बीजेपी को 151 सीटें दिलवाने की अपील की. उन्होंने कहा कि सर्वे वाले 140 सीटें दे रहे हैं, लेकिन आप उन्हें भी गलत साबित कर 151 सीटें दीजिए.