अक्षय तृतीया – अबूझ मुहूर्त में गुजेंगी शहनाई, इस साल शादी के मुहुर्त कम
ग्वालियर। अक्षय तृतीय इस बार सर्वसिद्धि योग में आ रही है, जिसके कारण अबूझ मुहूर्त में शादियां होंगी। वहीं इस वर्ष विवाहों के मुहूर्त बेहद कम हैं । अक्षय तृतीय के अवसर पर सभी सामूहिक विवाह सम्मेलन भी आयोजित किए जाएंगे। अक्षय तृतीय से पूर्व एक भी शादी का श्रेष्ठ मुहूर्त नहीं है। इस वर्ष सर्वसिद्धी योग सुबह 6.08 मिनट से प्रांरभ होकर रात 12.28 मिनट तक रहेगा।
ज्योतिषाचार्य डॉ. सतीश सोनी के अनुसार अक्षय तृतीय में सर्व सिद्धी योग होने के कारण विवाहों के साथ खरीदारी भी शुरू रहेगी। सर्वसिद्वी योग में सूर्य अपनी उच्च राशि मेष में एवं चन्द्रमा भी अपनी उच्च राशि वृषभ में रहेंगे। सूर्य चन्द्रमा का उच्च होना भी शुभता का प्रतीक माना जाता है। 14 अप्रैल तक खर मास होने के कारण शादी के कोई भी मुहूर्त नहीं हैं।18 अप्रैल को अक्षय तृतीय का शुभ मुहूर्त होने के चलते विवाह के मुहूर्त प्रांरभ हो जाएंगे। 18 अप्रैल से लेकर 12 मई तक विवाह के मुहूर्त हैं इसके बाद यह मुहूर्त 19 जून से 10 जुलाई तक रहेंगे, जिसमें विवाह हो सकेंगे।
इसके बाद 14 जुलाई को कर्क संक्रांति शुरू होने के कारण शादियां नहीं हो सकेंगी। इसके बाद 23 जुलाई से देवशयनी एकादशी होने के चलते 4 माह तक फिर से विवाह मुहूर्त नहीं बनेंगे। दीपावली त्योहार के बाद देवउठनी एकादशी से विवाह प्रांरभ हो जाते हैं लेकिन इस बार 12 नवम्बर से गुरु तारा अस्त हो रहा है। यह तारा 7 दिसम्बर तक अस्त रहेगा। वहीं 16 दिसम्बर से 14 जनवरी तक भी विवाह जैसे मंगलिक कार्य नहीं हो सकेंगे। 17 जनवरी 2019 से शादी के कार्य फिर से चालू हो जाएंगे।
इस वर्ष यह है शादियों के श्रेष्ठ मुहूर्त
इस वर्ष अक्षय तृतीय के साथ शादी के मात्र 16 श्रेष्ठ मुहूर्त हैं।
अप्रैल माह में 18 अप्रैल, 19, 20, 26, 29 अप्रैल ही श्रेष्ठ मुहूर्त हैं
मई माह में मात्र 11 व 12 मई को विवाह मुहूर्त हैं।
जून माह में 19, 20, 21, 22, 23, 25 व 29 तारीख को ही विवाह मुहूर्त हैं।
जुलाई माह में सिर्फ 6 व 10 जुलाई को विवाह मुहूर्त हैं।