गुजरात के कानून मंत्री का निर्वाचन रद्द,हाई कोर्ट का आदेश
गुजरात। कानून मंत्री और शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा का हाई कोर्ट ने निर्वाचन रद्द करने के आदेश दिए है। कोर्ट ने साल 2017 के विधानसभा चुनाव में कदाचार और वोट में हेराफेरी के आधार पर उनको मिले बहुमत को शून्य करार देते हुए उनके चुनाव को रद्द कर दिया है। 2017 में भूपेंद्र सिंह ने धोलका सीट पर 327 मतों से जीत हासिल की थी।
हाईकोर्ट ने कांग्रेस उम्मीदवार अश्विन राठौड़ द्वारा भाजपा नेता की जीत को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फैसला जस्टिस परेश उपाध्याय ने मंगलवार को सुनाया है। भूपेंद्र सिंह 2017 गुजरात विधानसभा चुनाव में धोलका निर्वाचन क्षेत्र से 327 मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी। धोलका विधानसभा सीट पर भूपेंद्र सिंह की जीत को उनके विरोधी कांग्रेस उम्मीदवार अश्विन राठौड़ ने चुनौती दी थी। राठौड़ ने दायर याचिका में आरोप लगाते हुए कहा था कि मतगणना के समय बैलेट पेपर की गणना में अनियमितता बरती गई।