Madhy PradeshTop Stories

रेत के खेल पर प्रशासन की छापामार कार्रवाई

-रात दो बजे बुधनी की रेत खदान पर पहुंचा प्रशासनिक अमला
-10 ट्रेक्टर-ट्राली, 5 डंपर सहित एक जेसीबी मशीन जब्त

 

       (दीपक भार्गव)

 

मध्यप्रदेश।  बुधनी क्षेत्र में रेत के खेल को लेकर प्रशासनिक अमले ने बडी कार्रवाई करते हुए 10 ट्रेक्टर-ट्रॉली, पांच डंपर समेत एक जेसीबी मशीन जब्त की है। बताया जाता है कि प्रशासनिक अमले ने सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात करीब दो बजे बुधनी क्षेत्र के नर्मदा किनारे रेत घाट जोशीपुर व बगबाड़ा खदान पर दविश दी। इस दौरान मौके से 10 ट्रेक्टर-ट्रॉली, 5 डंपर व एक जेसीबी मशीन जब्त की। कार्रवाई के दौरान डिप्टी कलेक्टर प्रदीप सोनी, खनिज अधिकारी एमए खान, तहसीलदार समेत जिले से बुलाया गया पुलिस अमला मौजूद रहा।

रेत खदानों से लगातार अवैध रेत का परिवहन हो रहा है। इसकी बीतें दिनों मुख्यमंत्री कमलनाथ से शिकायत की गई थी। शिकायत के बाद अधिकारियों को कार्रवाई करने के आदेश मिले हैं। सीएम से मिले आदेश के बाद खनिज अधिकारियों ने कार्रवाही तेज की है। लेकिन स्थानीय पुलिस का अमला अभी भी खनिज अधिकारियों की कार्रवाई से दूरी बनाए हुए है। जोशपुर—बगबाड़ा खदान पर हुई कार्रवाई की जानकारी स्थानीय पुलिस को नहीं दी गई। डिप्टी कलेक्टर प्रदीप सोनी, खनिज अधिकारी एमए खान ने जिला मुख्यलय के पुलिस बल को साथ रखा।

पुलिस सूचना देना पर भी नहीं आती…

बीतें दिनों खनिज विभाग ने जिले के नसरूल्लागंज में रेत खादनों पर कार्रवाई थी, इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी, लेकिन पुलिस बल समय पर पहुंचा ही नहीं जिससे अवैध परिवहन करने वाले भाग निकले। इससे खनिज विभाग और प्रशासन को स्थानीय पुलिस की भूमिका समझ आ गई। यही वजह है कि अब जिला प्रशासन और खनिज विभाग के अधिकारी कार्रवाही की जानकारी स्थानीय पुलिस को न देकर अपने साथ जिला मुखालय से ही पुलिस बल साथ ला रहे हैं।

Related Articles

Back to top button