नौकरीपेशा लोगों की जल्द हो सकती है बल्ले-बल्ले, ग्रेच्यूटी और पेंशन पर सरकार ले सकती है बड़ा फैसला
आम चुनावों से पहले ग्रेच्युटी और पेंशन जैसे मसलों पर सरकार बड़े फैसले ले सकती है। अगले महीने चार दिसंबर को नवगठित ईपीएफओ के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी यानी सीबीटी की बैठक होनी है ऐसे में नौकरीपेशा लोगों के हितों से जुड़े कई मुद्दे एजेडा में शामिल करने की कवायद तेज हो गई है।
इस बैठक में शामिल होने वाले विश्वस्त सूत्र ने ‘हिन्दुस्तान’ को बताया कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक में ग्रेच्युटी की अवधि पांच साल से घटाकर तीन साल करने पर चर्चा होगी। साथ ही निश्चित अवधि वाले कर्मचारी (फिक्स्ड टर्म एम्प्लॉई ) को भी ग्रेच्युटी का फायदा दिए जाने पर फैसला किया जा सकता है।
हालांकि ऐसे कर्मचारी को नौकरी की अवधि के अनुपात में ही ग्रेच्युटी मिलने की संभावना है। पिछली बैठक में जिन मुद्दों पर फैसला नहीं हो सका था, वे अहम मसले भी बैठक में शामिल किए जाएंगे। न्यूनतम पेंशन 1000 रुपये बढ़ाकर 2000 रुपये करने पर भी इस बैठक में फैसला किया जा सकता है।
वित्त मंत्रालय न्यूनतम पेंशन के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे चुका है। श्रम मंत्रालय पेंशन और ग्रेच्युटी से जुड़े प्रस्तावों पर सभी हितधारकों से विचार विमर्श कर चुका है