Top Stories

एअर इंडिया की 100 फीसदी हिस्सेदारी बेचने तैयार भारत सरकार

दिल्ली। सोमवार को केंद्र सरकार ने एअर इंडिया की 100 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की योजना को सर्वजानिक किया है। सरकार ने बताया कि वह किस तरह एअर इंडिया को बेचने के लिए तैयार है। इसके लिए सरकार ने मेमोरंडम जारी किया है। सरकारी दस्तावेजों के अनुसार एअर इंडिया की 100 फीसदी हिस्सेदारी की ब्रिकी की जाएगी। एअर इंडिया और SATS की जॉइंट वेंचर कंपनी AISATS में एअर इंडिया की 50 फीसदी हिस्सेदारी बेची जाएगी। बोली के दौरान जिस भी कंपनी सर्वाधिक बोली लगती है उसे एअर इंडिया का पूर्ण नियतंत्र मिल जाएगा। एअर इंडिया पर मालिकन हक प्राप्त करने के लिए कंपनियों को 17 मार्च तक सूचना देना होगी। बताया जा रहा हैं कि एअर इंडिया की बोली लगाने में टाटा समूह, हिंदुजा, इंडिगो, स्पाइसजेट सहित कई अन्य कंपनियां शामिल होने को तैयार है। हलांकि सरकार के इस कदम का सुब्रमण्यम स्वामी ने विरोध किया है। स्वामी ने कहा कि अगर ने इस प्रक्रिया नही रोका तो वह कोर्ट में मामले को ले जाएंगे।

Related Articles

Back to top button