सरकार हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, सेल्फी लेने को जुटी भीड़
रायपुर। राजधानी के करीब अभनपुर क्षेत्र में मंगलवार को एक सरकारी हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। हेलीकॉप्टर छत्तीसगढ़ सरकार का था, जिसमें तकनीकी खराबी आने के कारण गांव में आपात अवस्था में उतारा गया। इधर हेलीकॉप्टर देखने के लिए गांव वालों की भीड़ जमा हो गई।
छत्तीसगढ़ सरकार के हेलीकॉप्टर VT-CHG में आसमानी सफर के दौरान तकनीकी गड़बड़ी पाई गई। इसके बाद यहां मौजूद हेलीकॉप्टर में पायलट और सहयोगी पायलट ने अभनपुर क्षेत्र क गांव में आपात लैंडिंग कराई।
खेत में उतरा हेलीकॉप्टरलोग लेने लगे सेल्फी
हेलीकॉप्टर को गांव में उतरते देख स्थानीय लोगों ने वहां भीड़ इकट्ठा कर ली। हेलीकॉप्टर देख उत्साहित हुए लोग उसके साथ सेल्फी लेने लगे। इमरजेंसी लैंडिंग के बाद विशेषज्ञ अभनपुर रवाना हो गए। हेलीकॉप्टर की मरम्मत और उसकी तकनीकी जांच की जा रही है।
दरअसल, यह पहला मौका नहीं है जब छत्तीसगढ़ सरकार के हेलीकॉप्टर की तकनीकी खराबी के बाद आपात लैंडिंग हुई हो। इसके पहले भी कई ऐसे मौके आए हैं जब हेलीकॉप्टर को मुख्यमंत्री रमन सिंह सहित कई अन्य मंत्रियों के सवार होने के बावजूद इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी।