Top Stories

वैश्विक रुख से सोने और चांदी में गिरावट, हुआ सस्ता

कमजोर वैश्विक रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 25 रुपये गिरकर 31,600 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। वहीं, चांदी भी 10 रुपये की मामूली गिरावट से 37,900 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।

कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय आभूषण कारोबारियों और खुदरा विक्रेताओं की कमजोर मांग और वैश्विक स्तर पर कीमती धातु में कमजोर रुख से यहां सोने के भाव में गिरावट रही। सिंगापुर में, सोना 0.11 प्रतिशत गिरकर 1,204.80 डॉलर प्रति औंस रहा, जबकि चांदी 0.07 प्रतिशत गिरकर 14.23 डॉलर प्रति औंस रही। राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश: 31,600 रुपये और 31,450 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,500 रुपये प्रति इकाई पर ही टिकी रही।

इससे पहले, बुधवार को सोना 175 रुपये चढ़ा था। वहीं, चांदी हाजिर 10 रुपये कमजोर होकर 37,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही और साप्ताहिक डिलीवरी 120 रुपये गिरकर 37,285 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश: 72,000 और 73,000 रुपये प्रति सैकड़ा के पूर्व स्तर पर स्थिर पर रहे।

Related Articles

Back to top button