Top Stories

सोने की चमक कहीं धनतेरस को फीका न कर दे, तेजी से बढ़ रही है कीमत, जानें- क्या है भाव

सोने की कीमत में तेजी का दौर जारी है। घरेलू बाजार में इसका दाम दो साल के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है। सोने के भाव में तेजी की मुख्य वजह डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी है। एमसीएक्स पर सोने की कीमत पिछले दो महीने में करीब 10 फीसदी की तेजी आ चुकी है। दरअसल वैश्विक बाजार में सोना 1220 डॉलर के ऊपर है जो पिछले दो महीने का ऊपरी स्तर है। ऐसे में धनतेरस और दिवाली में सोने की खरीदारी और महंगी हो सकती है। विशेषज्ञों के अनुसार, इसका असर ज्वैलरी बाजार पर भी देखने को मिल सकता है। सोने की कीमत बढ़ने पर मांग में कमी आ सकती है।

बिक्री में नहीं लौटी तेजी
अखिल भारतीय जेम और ज्वैलरी परिषद के अध्यक्ष नितिन खंडेलवाल ने बताया कि सोने-चांदी के बाजारों में त्योहारी सीजन के आगाज के बावजूद बिक्री में कोई खास तेजी नहीं लौटी है। हालांकि, धनतेरस और दिवाली को लेकर आशान्वित है। वहीं, विशेषज्ञों का का कहना है कि दशहरे और दिवाली से ऐन पहले दुनियाभर के शेयर बाजारों में भारी गिरावट आई है। इससे सोने में तेजी की संभावना और बढ़ गई है। इसका भी असर खुदरा खरीदारी पर देखने को मिलेगा।

नकदी की कमी से मांग में सुस्ती
ज्वैलरी कारोबारियों का कहना है कि सोने की खपत सबसे ज्यादा ज्वैलरी में होती है। नोटबंदी के बाद से बाजार में नकदी की कमी है। साथ ही आयकर विभाग और केवाईसी के सख्त नियम भी बाजार के सेंटीमेंट को प्रभावित कर रहे हैं। इससे भी बड़े ग्राहक छिटक रहे हैं।

25 प्रतिशत बढ़ सकती है मांग
एसोचैम और वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार द्वारा फसलों के अधिक न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की घोषणा से किसानों की क्रय क्षमता के बेहतर होने से त्योहारी सीजन (सितंबर से मार्च) के दौरान देश में सोने की मांग में 25 प्रतिशत तक बढ़ सकती है। आने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button