बीजेपी 285, एनडीए 341,कांग्रेस 52,यूपीए 90 और र्निदलीय 113 पर आगे
— बीजेपी अकेले पूर्ण बहुमत की ओर
— देर शाम बीस हजार कार्यकर्ता करेंगे पीएम मोदी की अगवानी
लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम और रूझानों से साफ हो गया है कि सरकार बीजेपी की बनेगी और फिर से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री होंगे। देर शाम दिल्ली बीजेपी कार्यलय पर बीस हजार कार्यकर्ता पीएम मोदी की आगवानी करेंगे। अब तक परीणाम और रूझानों के अनुसार बीजेपी को 258,एनडीए 341,कांग्रेस 52,यूपीए 90 और र्निदलीय 113 पर आगे है।
प्रदेशवार रूझान-
दिल्ली — बीजेपी 7 कांग्रेस 0 आप 0
बिहार — बीजेपी 16,जेडीयू—16 ,आरजेडी—2 पर आगे है
छत्तीसगढ — बीजेपी 9 ,कांग्रेस 2 सीट पर आगे है
मप्र — बीजेपी 28 ,कांग्रेस 1 सीटों पर आगे है।
उप्र — बीजेपी 57, कांग्रेस 1, सपा—8, बसपा—13,कांग्रेस 1 पर आगे है।
बंगाल — टीएमसी 23 ,बीजेपी 17 पर आगे है
राजस्थान— बीजेपी गठबंधन 24,कांग्रेस 1 पर आगे है।
असम— बीजेपी गठबंधन 10, कांग्रेस 1, अन्य 3 पर आगे है।
गुजरात— बीजेपी 26 , कांग्रेस 0
महाराष्टा —बीजेपी—शिवसेना—43, कांग्रेस 4, अन्य—1 पर आगे है।
हरयाणा — बीजेपी —9 कांग्रेस 1 सीट पर आगे है।
पंजाब— कांग्रेस 10, अकाली दल 2,आप 1 पर आगे है।
कर्नाटक — बीजेपी गठबंधन 24, कांग्रेस गठबंधन 4 पर आगे है।
केरल — कांग्रेस गठबंधन 18,सीपीआई 2 पर आगे है।
झारखंड — बजेपी 11, कांग्रेस 3 पर आगे है