Top Stories

UPPSC : PCS की 831 पदों के लिए आवेदन आज से, पहली बार एसडीएम के 119 पद

लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस 2018 परीक्षा के लिए आवेदन 6 जुलाई से शुरू हो रहे हैं। आवेदन की यह प्रक्रिया 6 अगस्त तक चलेगी। यह भर्ती 831 पदों के लिए होनी है। यह पहली बार है जब इतनी बड़ी संख्या में इन पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। इनमें से 119 पद डिप्टी कलेक्टर (एसडीएम) और 100 डिप्टी सुपरीटेंडेंट ऑफ पुलिस (डीएसपी) के हैं। इन पदों के लिए 19 अगस्त को परीक्षा आयोजित की जाएगी।

आयोग ने पीसीएस मेन्स के पैटर्न को बदलकर संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा मुख्य परीक्षा की तरह कर दिया है। वहीं इस बार लोअर सबऑर्डिनेट के अंतर्गत आने वाले कुछ पदों को भी इसमें शामिल किया गया है। पीसीएस मेन्स का नया पाठ्यक्रम भी 6 जुलाई को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

यूपीपीएससी भर्ती 2018 अधिसूचना उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश – uppsc.up.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है।

Related Articles

Back to top button