निशुल्क जमानत सेवा : वकील करवाएंगे आरेापियों की निशुल्क जमानत
मध्यप्रदेश। कोरोना संक्रमण काल में लॉकडाउन के चलते जहां बाजार ग्राहकों की मजबूरी का हर संभव फायदा उठा रहा है। वहीं वकीलों ने जनसेवा की भावना दिखाई है। प्रदेश के सीहोर जिले के वकीलों के समूह ने आरोपियों की मुफत जमानत करवाने की पहल की है।
वकीलों के समूह ने सर्वजानिक अपील करते हुए कहा है कि जिसकों भी जमानत लेने में अर्थिक परेशानी हो वह उनसे संपर्क कर सकता है। उनका समूह बिना कोई शुल्क लिए जमानत दिलवाने का काम करेगा। निशुल्क जमानत सेवा समूह में बृजेंद्र सिंह चंदेल, राजेश पण्डेय,वीएस तोमर, पीएन बिरोलिया,प्रवेन्द्र कलमोरे वकील शामिल है।
वकीलों ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में कई ऐसे गरीब कानूनी मामलों में उलझ रहे है या उलझ गए है जिनके पास खाने तक के पैसे नहीं है,ऐसे में वह अपनी जमानत में वकील की फीस और अन्य शुल्क के पैसे कहां से देगें। पैसा के अभाव में ऐसे लोग अपनी जमानत नहीं करवा सकते और उन्हें मजबूरी में जेल जाना पडता है। इस तरह के मजबूर लोगों के लिए हम कुछ वकील मिलकर बिना कोई फीस लिए जमानत मंजूरी का कार्य करेंगे।
इन नबंर पर संपर्क करे— 8319881844,6232662336,9300731936,7389265988,8109206487