लोकसभा चुनाव 2019 का चौथा चरण सोमवार को,152 प्रत्याशी मैदान में
लोकसभा चुनाव 2019 के चौथा चरण का मतदान 29 अप्रैल 2019 को होगा। चौथे चरण में कुल 72 सीट पर चुनाव होगा। जिसमें कई बडे नेताओं का भविष्य तय होगा। कुल 152 प्रत्याशी मैदान में हैं। चौथे चरण के मतदान के लिए रविवार रात सभी मतदान केंद्रों पर दल पहुंच गए है। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है।
चौथे चरण में राजस्थान, बिहार,उत्तर प्रदेश,पश्चिम बंगाल,मध्यप्रदेश,राजस्थान,ओडिशा सहित 9 राज्यों में मतदान होगा। जिसमें सलमान खुर्शीद, डिंपल यादव,नित्यानंद राय, रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, साक्षी महाराज, जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ललन सिंह, गिरिराज सिंह, भाकपा के कन्हैया कुमार, कांग्रेस के वैभव गहलोत, नकुलनाथ सहित अन्य उम्मीदवार शामिल है।
महत्वपूर्ण सीट
उप्र— उन्नाव,फर्रुखाबाद कानपुर,इटावा,कन्नौज,
बिहार— बेगूसराय,उज्जियापुर
राजस्थान — जोधपुर,बाड़मेर
बंगाल —आसनसोल
ओडिशा —केंद्रपाड़ा
मप्र — छिंदवाडा