Top Stories

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने दिया अधिक खुले बाजारों पर जोर

मुंबई। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शौकत अजीज ने बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच छिड़े व्यापार युद्ध और संरक्षणवाद के बढ़ते जोखिम के बीच अधिक खुले बाजारों की वकालत की है। उन्होंने कहा कि यह किसी भी देश के पास अपने नागरिकों का जीवन बेहतर करने का सबसे बेहतर समाधान है।

एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) की तीसरी सालाना बैठक को संबोधित करते हुए अजीज ने कल शाम यहां कहा कि किसी भी देश की सफलता के लिए खुला बाजार महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इसे बेहतर करने का सबसे अच्छा तरीका अपने बाजारों को खोलना है।

सरकार की ओर से मदद की जरुरत
अजीज का यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चीन, यूरोप और भारत जैसे निर्यातक देशों के खिलाफ संरक्षणवादी व्यापार शुल्क लगाने की नीति अपनाने के बाद खुले वैश्विक बाजार के लिए बड़ी चिंताओं के बीच आया है। अवसंरचना क्षेत्र के विकास के लिए बहुआयामी नीति अपनाने पर जोर देते हुए अजीज ने कहा कि जब बात बिजली क्षेत्र की आती है तो एक सरकार की ओर से अधिक मदद की जरुरत है।

निवेश वसूली कर सकते हैं
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र को संसाधन जुटाने में निजी क्षेत्र के मुकाबले ज्यादा समय लगता है। निजी क्षेत्र में अवसंरचना विकास करने वालों को वैश्विक मानकों की संस्कृति का निर्माण करना चाहिए। सड़क क्षेत्र में सार्वजनिक क्षेत्र के अधिक दखल पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में सार्वजनिक निजी भागीदारी के तहत निजी भागीदार टोल प्रणाली का उपयोग कर अपने निवेश की वसूली कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button