Top StoriesWorld

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को हुई दुलर्भ बिमारी

— दुबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को दुलर्भ बीमारी हुई है,उन्हें इलाज के लिए दुबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों का दल उनकी जांच कर इलाज कर रहा है। शनिवार को परवेज मुशर्रफ की तबीयत अधिक बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जानकारी के अनुसार मुशर्रफ को एमीलॉयडोसिस नामक दुर्लभ बीमारी हो गई है,हालांकि उनकी बीमारी का पता 2018 के अक्टूबर में माह चला तब उनका इलाज लंदन में करवाया गया।अब फिर उनकी तबीयत अधिक खराब हो गई है। डॉक्टरों का कहना है कि एमीलॉयडोसिस नामक बीमारी के कारण तंत्रिका तंत्र कमजोर हो जाता है,पुरे शरीर में प्रोट्रीन जमा हो रहता है जिससे चलने , उठने और बैठने में परेशानी होने लगती है। मुशर्रफ का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि इलाज में 5-6 माह का समय लग सकता है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने सरकार का तख्ता पलट कर स्वंय राष्ट्रपति बने थे। वे 1999 से 2008 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे। उसके बाद उन कई तरह के आरोप लगे। साल 2007 में संविणान को निलंबित करने के मामले में उन देशद्रोह का प्रकरण चल रहा है। वे साल 2016 में दुबई गए थे तब वहीं रह रहे हैं ।

Related Articles

Back to top button