Top Stories

मारुति के पूर्व एमडी जगदीश खट्टर पर 110 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप

 

— सीबीआई ने जगदीश खट्टर पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया 

दिल्ली। सीबीआई ने मारुति के पूर्व एमडी जगदीश खट्टर पर 110 करोड रूपए की घोखाधडी का करने का मुकदमा दर्ज किया। खट्टर पर 110 करोड का घोटाला करने का आरोप है। सीबीआई ने खट्टर सहित अन्य साथियों पर धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक षड्यंत्र का प्रकरण दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार जगदीश खट्टर ने मारुति उद्योग से जाने के बाद कारनेशन ऑटो इंडिया कंपनी नामक कंपनी शुरू की,इसमें 2009 में पंजाब नैशनल बैंक से 170 करोड़ रुपये का लोन लिया गया था। 2015 में यह लोन एनपीए हो में तबदील हो गया और कंपनी को इस दौरान 110 करोड़ का घाटा होने का दस्तावेज प्रस्तुत किए गए। इस मामले में सीबीआई ने शुरूआती जांच में पाया कि लोन प्रकरण में फर्जीवाडा किया गया है। जिसके बाद अब सीबीआई ने कारनेशन ऑटो इंडिया कंपनी के निदेशक जगदीश खट्टर सहित अन्य पर प्रकरण दर्ज किया है।

Related Articles

Back to top button