जब रमन सिंह से पानवाले ने पूछा, बहुत दिन बाद दिखे तो सीएम बघेल ने ली चुटकी
रायपुर । खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में सियासत के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। कांग्रेस और भाजपा के दिग्गज खैरागढ़ की सड़कों पर नजर आ रहे हैं। ऐसा ही रोचक नजारा उस समय देखने को मिला, जब खैरागढ़ में एक पान ठेले पर पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह पहुंचे। एसपीजी कमांडो के घेरे में डा. रमन की दुकान पहुंचे तो दुकान संचालन ने उनका पैर छूकर अभिवादन किया। डा. रमन ने अपने ट्वीटर पर पान दुकान का एक वीडियो जारी किया है। इसमें पान दुकान के संचालक यह कहते नजर आ रहे हैं कि बहुत दिनों बाद नजर आए। फिर क्या था, विपक्षी दलों ने डा. रमन के इस वीडियो को लपक लिया और इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट करना शुरू किया।
गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जब खैरागढ़ रवाना हो रहे थे, तो मीडिया ने भी उनसे वीडियो को लेकर सवाल कर दिया। मीडिया की ओर से सवाल आने पर सीएम बघेल ने तत्काल चुटकी ली। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि हां, उस वीडियो में दिख रहा है कि डा. रमन पान ठेले वाले से मिले। 15 सालों में तो वो कभी जमीन पर उतरे नहीं, जब उतरे तो पान ठेले वाला ही पूछ रहा है कि बड़े दिनों बाद दिखे डाक्टर साहब। खैरागढ़ तो डा. रमन सिंह का निवास माना जाता है। वहां उनके कई रिश्तेदार भी रहते हैं। फिर पान ठेले वाला कह रहा है, बड़े दिनों बाद देखा। सीएम की इस चुटकी के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं।
कहना ही क्या खैरागढ़ के स्वादिष्ट पान का
डा. रमन ने पान वाला वीडियो पोस्ट करते हुए पान की तारीफ की। उन्होंने ट्वीट किया कि कहना ही क्या है, खैरागढ़ के स्वादिष्ट पान का! मिठास ऐसी है कि ताउम्र याद रहेगी। खैरागढ़ के सिर्फ पान में मिठास नहीं है, खैरागढ़वासियों के व्यक्तित्व में भी ऐसी ही मिठास है। डा. रमन के साथ पान की दुकान में प्रदेश्ा भाजपा अध्यक्ष विष्ण्ाुदेव साय और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी मौजूद थे।