मप्र में पूर्व बीजेपी विधायक ने अपनी ही सरकार के निर्णय को बताया गलत,कहा बंद हो शराब
मध्यप्रदेश। सरकार को छोडकर सबको समझ आ रहा है कि शराब दुकानें खोलने से कोरोना संक्रामण के फैलने का खतरा अधिक बढ गया है। अब बीजेपी के पूर्व विधायक ने ही सरकार के निर्णय ठीक न बताते हुए शराब पूर्णत: प्रतिबंधित करने की बात कही है।
राउ के बीजेपी के पूर्व विधायक जीतू जिराती ने कहा है कि मध्यप्रदेश में शराब पूर्णत: प्रतिबंधित होना चाहिए । इस दौर में भी बहुत ही जरूरी है तो इस पर 75 % अधिक सेस लगना चाहिए। बीजेपी के पूर्व विधायक जीतू जिराती का यह ऐसे समय में आया जब जनता के विरोध के बाद भी सराकर शराब दुकाने खालने का निर्णय प्रदेश पर थोप रही है। जिराती के बयान से साफ समझा जा सकता है कि स्थानिय नेता अपने इलाके की स्थिति को समझ रहे है,लेकिन सरकार को सिर्फ राजस्व नजर आ रहा है।
–जनता की जान या राजस्व जरूरी
बीजेपी के स्थानिय नेता ही अब दबी जुबान से यह सवाल उठा रह है कि कोरोना संक्रमण के संकट में जनता की जान बचना जरूरी है या शराब दुकाने खोलकर राजस्व वसूल करना ज्यादा जरूरी है। अब तक तो सरकार ने राजस्व वसूलने को ही जरूरी समझा है।