Top Stories

भारत की यात्रा पर आज आएंगे मालदीव के विदेश मंत्री, विदेश मंत्री एस. जयशंकर से होगी वार्ता

नई दिल्ली। मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद दो दिवसीय यात्रा पर गुरुवार को भारत आ रहे हैं। यात्रा के दौरान वह मालदीव तथा भारत के संबंधों को और अधिक प्रगाढ़ बनाने को लेकर व्यापक चर्चा करेंगे।विदेश मंत्रालय ने इस आशय की घोषणा करते हुए कहा है कि मालदीव के विदेश मंत्री की भारत यात्रा से दोनों देशों के बीच करीबी द्विपक्षीय सहयोग को और गति मिलने की संभावना है।

मंत्रालय ने कहा है कि अपनी यात्रा के दौरान शाहिद, विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ शुक्रवार को वार्ता करेंगे जिसमें द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और आपसी हितों से जुड़े अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विस्तृत चर्चा होगी। मंत्रालय ने बताया कि मालदीव के विदेश मंत्री वर्चुअल माध्यम से ‘रायसीना डायलाग’ में भी भाग लेंगे।गौरतलब है कि मालदीव हिंद महासागर क्षेत्र में भारत का करीबी नौवहन सहयोगी है और प्रधानमंत्री के ‘सागर’ दृष्टिकोण (सिक्योरिटी एंड ग्रोथ फार आल इन द रीजन) में महत्वपूर्ण स्थान रखता है।

Related Articles

Back to top button