Top Stories

दीपवीर की शादी: इटैलियन स्टाफ ने ऐसे किया मेहमानों का स्वागत

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की ग्रैंड मैरिज को काफी खास रखा गया. दोनों ने इटली के लेक कोमो में शादी कर ली. शादी, सिंधी और कोंकणी रिवाज के तहत हुई. दोनों ने शादी के लिए अपनी कॉस्ट्यूम को ट्रेडिशनल रखा. बता दें कि शादी के दौरान आलीशान विला डेल बालडियानेलो में खास इंतजाम किए गए थे और वहां के स्टाफ को भी खास तौर-तरीके से तैयार किया गया.

TOI की रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी के दौरान इटैलियन स्टाफ ने मेहमानों का स्वागत हिंदी और कोंकणी भाषा में ही किया. इसके लिए उन्हें स्टाफ को ट्रेनिंग दी गई थी. उन्हें भारतीय डिसेज और मेन्यू के बारे में पहले से ही अच्छी तरह से वाकिफ करा दिया गया था

शादी के बाद इस पॉपुलर कपल को बधाइयां भी खूब मिल रही है. दोनों को बधाई देते हुए अनुष्का ने लिखा है- आप दोनों को खुशियों का संसार मिले और एक खूबसूरत यात्रा तय करें. एक-दूसरे के प्रति प्यार और सम्मान रखें; क्लब में आपका स्वागत है.

करण जौहर ने लिखा है, “सदा प्यार और खुशियां बनी रहें. ये वाकई प्यार वाला पिक्चर है. हमारे जैसे जिनके पास लाइफ पार्टनर नहीं है haiiiiiiiii वाली फीलिंग है. इसके अलावा बिपासा बसु, अर्जुन रामपाल और अर्जुन कपूर समेत कई सितारों ने नए जोड़े को शादी की शुभकामनाएं दीं.”

रणवीर और दीपिका की शाही शादी की दो तस्वीरें भी सोशल मीडिय पर खूब वायरल हो रही हैं. तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही छा गईं. दीपिका और रणवीर ने 2 फोटो शेयर कीं.

पहली में दोनों सिंधी रीति रिवाज में पहने जाने वाले परिधान में नजर आए, वहीं दूसरी में दोनों कोंकणी शादी के परिधान पहने दिखे

सिंधी वेडिंग में पिंक एंड गोल्डन कांजीवरम शेरवानी, सिर पर साफा बांधे रणवीर पूरे राजसी ठाठ-बाट में नजर आए. दीपिका ने लाल रंग का पारंपरिक लहंगा पहन रखा था.

कोंकणी रिवाज के दौरान रणवीर ने सफेद कुर्ता पहना और दीपिका ने गोल्डन कांजीवरम साड़ी पहनी थी. बता दें कि दीपवीर की फोटो को विरुष्का से ज्यादा लाइक किया जा चुका है.

Related Articles

Back to top button