Top StoriesWorld

ओआईसी की बैठक में भारत की मौजुदगी से नाराज हुआ पाकिस्तान, बैठक में नहीं आए पाक विदेश मंत्री

आज 1 और 2 मार्च को ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कॉर्पोरेशन (ओ आई सी) की बैठक आबू धाबी में है,इस बैठक में सम्मानीय अतिथि के रूप में सुषमा स्वराज को संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्लाह बिन जायद अल नाहयान की तरफ से निमंत्रण मिला था , जिसको विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने स्वीकार करते हुए आज ओआईसी की बैठक में बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर शामिल हो रही है।

शुक्रवार 1 मार्च से शुरू हुई ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कॉर्पोरेशन (ओआईसी) की बैठक में पहली बार भारत की इंट्री हुई। भारत की विदेश मंत्र सुषमा स्वाराज ने बैठक में अपना भाषण दिया। वहीं पाकिस्तान इससे नाराज होकर बैठक में शामिल नहीं हुआ। पाकिस्तान के इस रवैया से ओआईसी के अन्य सदस्यों ने इसे गलत ठहराया है

जानकारी के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच रहे है तनाव के दौरान ओआईसी के बैठक में शामिल होना का आमंत्रण भारत को दिया गया। भारत के बैठक में शामिल होने का विरोध पाकिस्तान करता रहा, पाकिस्तान ने यहा तक कहा कि अगर भारत बैठक में शामिल होता है तो वो बैठक का बहिष्कार करेगा, पाकिस्तान की धमकी के बाद भी ओआईसी ने भारत को भेजा अमांत्रण वापस नहीं लिया और 1 मार्च शुक्रवार को भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वाराज विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुईं और आपने भाषण में आंतकवाद को बडा खतरा बताते ​हुए इसके खिलाफ एकजुट होने की बात कही। पाकिस्तान ने इस बैठक का बहिष्कार किया, बैठक में पा​किस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी शाामिल नहीं हुए। यह बैठक 2 मार्च को भी होगी।





Related Articles

Back to top button